काशीपुर : श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में मनाया जा रहा है मंगलमय चातुर्मास

0
111

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में मंगलमय चातुर्मास मनाया जा रहा है। जिसमें आचार्य भगवान श्री शिव मुनि जी महाराज के आज्ञानुवर्ती ध्यान योगी गुरुदेव श्री विकशीत मुनि महाराज के सुशिष्य तपस्वी श्री दर्शन मुनि जी महाराज विगत 23 जुलाई 2021 से 19 नवंबर 2021 तक चातुर्मास प्रवास पर मंदिर में ठहरे हुए हैं। जिनके प्रवचनों का लाभ जैन समाज द्वारा लिया जा रहा है।

वहीं, श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में दशलक्षण पर्व भी मनाया जा रहा है जिसमें जैन परिवारों द्वारा नित्य प्रति शांति धारा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जैन भक्तों द्वारा श्री पार्श्वनाथ का जल की अविरल धारा से अभिषेक किया जाता है। इस कार्यक्रम के पश्चात क्षमामणि पर्व का आयोजन किया जायेगा जिसमें जैन समाज के लोग विगत वर्ष किये गये जाने-अनजाने दुव्यर्वहार के लिए लिए भगवान श्री पार्श्वनाथ से क्षमा याचना करेंगे।

इस मौके पर श्री दर्शन मुनि जी महाराज ने बताया कि जैन मुनियों द्वारा एक शहर में केवल 4 मास तक ही प्रवास करने का नियम है। ऐसा माना जाता है कि इससे ज्यादा देर रुकने पर उसके जीवन में बुराइयां आनी शुरु हो जायेंगी। इस दौरान जन-जन तक भगवान का संदेश पहुंचाया जाता है।

इस मौकेपर मन्दिर के अध्यक्ष योगेश जैन, महामंत्री सीए विनय जैन, कोषाध्यक्ष प्रवीण जैन, विकास जैन (विश्वकर्मा पेपर), सुरेन्द्र जैन, सुभाष जैन, मनोज जैन, राजेश जैन, अमित जैन, पारस जैन, प्रतीक जैन, अंकित जैन, विवेक जैन एडवोकेट, आर्जब जैन, कुसुम जैन, गरिमा जैन, मन्जू जैन, शुचि जैन, रितु जैन, रुचि जैन, रीता जैन, मोनिका जैन, सुधा जैन, अंशु जैन, श्वेता जैन, लक्ष्मी जैन, रश्मि जैन आदि मौजूद थे।

वहीं, जैन मन्दिर के अध्यक्ष योगेश जैन ने मंदिर की महिमा बताते हुए बताया कि उनका पुत्र 52 फिट ऊपर से गिरकर घायल हो गया था। लेकिन उनके द्वारा भगवान पार्श्वनाथ से की गई प्रार्थना का ही फल था की उसकी रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन होने के बावजूद वह 3 दिन में ही चलने लगा।

उधर, जैन श्रद्धालु सुधा जैन ने बताया कि उन्हें थर्ड स्टेज का कैंसर था। उन्होंने मंदिर में आकर भगवान पार्श्वनाथ से विनती की और आज वे ठीक हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here