काशीपुर जिले की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन

0
262

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : वकीलों ने आज बार एसोसिएशन अध्यक्ष इन्दर सिंह एडवोकेट व सचिव संदीप सहगल एडवोकेट के नेतृत्व में काशीपुर को जिला बनाने की लगभग 70 वर्ष पुरानी मांग को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर एसडीएम गौरव सिंघल के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमे काशीपुर को शीघ्र जिला बनाये जाने की मांग की गई।

बार एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को काशीपुर को जिला बनाने की मांग के समर्थन में सांकेतिक प्रदर्शन किया जायेगा।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष मनोज निगोतिया, उपसचिव प्रसून वर्मा, कोषाध्यक्ष बृजेश कुमार, आय व्यय निरीक्षक विनोद कुमार पंत, पुस्तकालय अध्यक्ष अमित रस्तोगी, प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम, पूर्व अध्यक्ष धर्मेन्द्र तुली, वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य नीलू रानी, हिमांशु विश्नोई, कुमारी शहाना, देवेन्द्र कुमार आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here