काशीपुर का विनाश करने वाले चीमा को सिखाएं सबक : दीपक बाली

0
226

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने कहा कि इस बार जनता काशीपुर का विनाश करने वाले चीमा को सबक सिखा दे।

दिन भर होती बारिश के बीच आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने लोगों के घरों में बैठ कर की गई सभाओं में लोगों को समझाते हुए कहा कि बस इस बार जनता भाजपा और कांग्रेस के बहकावे में कतई ना आए। यदि जनता चाहती है कि काशीपुर का सोया भाग्य जागे और विकास के मामले में काशीपुर की दुर्दशा समाप्त हो तो इस बार बस एक ही बात याद रखनी है कि भाजपा और कांग्रेस के भ्रामक प्रचार से बचते हुए केवल झाड़ू का बटन दबाना है।

उन्होंने साफ कहा कि मेरा चुनावी मुकाबला केवल भाजपा से है न कि कांग्रेस से। भला जो कांग्रेस 4 बार से लगातार चुनाव हार कर काशीपुर में उस भाजपा को चुनाव जिताती आई है जिसने विकास किया ही नहीं उस कांग्रेस का हाल इस बार पहले से भी बुरा है। लिहाजा मेरा चुनावी मुकाबला कांग्रेस से कतई नहीं बल्कि चार बार के विधायक हरभजन सिंह चीमा और उनके पुत्र से है जो अपने पिता के विकास कार्यों के बजाय केवल भ्रामक प्रचार और झूठे वादे करके वोट मांग रहे हैं, मगर मुझे विश्वास है कि काशीपुर की जनता इस बार इनके झूठे वादों में नहीं आएगी क्योंकि इतिहास गवाह है कि चीमा चुनाव जीतते ही हर बार गिरगिट की तरह तुरंत रंग बदल जाते हैं। विकास कार्य होना तो दूर जनता इन से मिल भी नहीं पाती है।

बाली ने कहा कि जनता के सामने इस बार आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प है और मौका भी है। लिहाजा विकास के नाम पर काशीपुर का विनाश करने वाले हरभजन सिंह चीमा को इस बार सबक सिखाते हुए जनता भाजपा को वोट ना दें।

दीपक बाली ने सैनिक कॉलोनी, सत्य धाम मंदिर के पास, आवास विकास, वाल्मीकि बस्ती, जाटव सभा, टांडा उज्जैन, पटेल नगर, ढकिया गुलाबो, नीझड़ा, महेशपुरा, गंगे बाबा रोड और बांसफोडान चौकी के पास बैठक कर लोगों को अपनी बात समझाई। इन बैठकों के आयोजन में दीपचंद जोशी, सुनील कुमार, श्वेता सिंह एडवोकेट, आशुतोष गुप्ता, मनोज बाली, जसवीर सिंह, बंटी सैनी, नन्हें, मोनू सिद्दीकी, जावेद अख्तर, नावेद, मुस्तकीम, नासिर हुसैन, सुरेंद्र सिंह पवार आदि का विशेष सहयोग रहा।

उधर, दीपक बाली की धर्मपत्नी उर्वशी दत्त वाली द्वारा भी ‘बूथ संकल्प और आप है विकल्प’ कार्यक्रम के तहत बूथों के गठन का कार्यक्रम जारी रहा। आसपास के लोगों ने आकर उर्वशी बाली के विचार सुने और इस बार काशीपुर की कायापलट करने के लिए केवल झाड़ू का बटन दबाने का आश्वासन दिया।

उधर अल्ली खां में अजमत खान अपने दर्जनों साथियों के साथ कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए जिन्हें आप प्रत्याशी दीपक बाली ने पार्टी में शामिल कर उनका स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here