विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कल 24 अगस्त 2021 को प्रातः 9.30 बजे से 4 बजे तक शहर के इन सेंटरों में वैक्सीन लगाई जायेगी।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि-
उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज में कोवैक्सीन की 400 दूसरी डोज लगाई जायेंगी।
उदयराज हिन्दू इंटर कालेज के प्रेक्षागृह में कोविशील्ड की 2000 प्रथम डोज तथा 1000 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
अग्रवाल सभा में कोविशील्ड की 500 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -1 द्वारा मौ. खालासा में बड़ी मीनार वाली गोसिया मस्जिद के मदरसे में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 500 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
काशीपुर मोबाइल टीम -2 द्वारा मौ. पक्काकोट में गुरुद्वारा ननकाना साहिब में कोविशील्ड की 700 प्रथम डोज तथा 300 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
पीएचए नाराायण नगर – में कोविशील्ड की 1000 प्रथम डोज तथा 400 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 1 द्वारा कोविशील्ड की 800 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।
नारायण नगर मोबाइल टीम – 2 द्वारा कोविशील्ड की 800 प्रथम डोज तथा 200 द्वितीय डोज लगाई जायेंगी।