विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : द गुरुकुल फाउंडेशन स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा काव्या मेहरोत्रा ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। उन्हें अंग्रेजी, हिंदी और गणित में 96, साइंस तथा एसएसटी में 98 तथा एफएमएम में 99 अंक प्राप्त हुए हैं।
काव्या के पिता सचिन मेहरोत्रा दवाईयों का थोक का व्यापार करते हैं। उनकी माता मणि मेहरोत्रा गृहिणी हैं।