अल्मोड़ा (महानाद) : अल्मोड़ा नगर के धारानौला क्षेत्र से गायब हुई तीन बच्चों की मां को उसके पति ने काशीपुर के एक युवक के साथ पकड़ कर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि धारानौला क्षेत्र में रहने वाली एक 3 बच्चों की मां (35 वर्ष) कुछ दिन पहले घर से गायब हो गई थी। तब से उसका पति उसे तलाशने में जुटा था। शनिवार को उसे किसी ने बताया कि उसकी पत्नी एक युवक के साथ चितई के पास देखी गई है। जिस पर पति अपने तीनों बच्चों के साथ लेकर चितई पहुंचा और उसने पत्नी व उसके आशिक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने महिला को उसके पति के साथ भेजकर पति की तहरीर पर आरोपी मौ. दानिश (31 वर्ष) पुत्र फामूद हुसैन निवासी कटोराताल, काशीपुर (उधम सिंह नगर) के खिलाफ धारा 498, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में महिला के पति ने बताया कि वह मूलरूप से सीवान, बिहार का रहने वाला है। लेकिन पिछले 33 वर्ष से अल्मोड़ा में रहता हूँ। मेरी शादी वर्ष 2000 में हुई थी जिससे मेरे तीन बच्चे क्रमशः निशा उम्र-19 वर्ष, अमन उम्र- 15, सोनू उम्र- 13 वर्ष है। मेरी पत्नी को मौ. दानिश पुत्र फामूद हुसैन निवासी नई बस्ती, कटोराताल, थाना काशीपुर बहला-फुसला कर भगा कर ले गया। जब मुझे इन दोनो के चितई के पास होने की सूचना मिली तो मैं अपने बच्चों को लेकर चितई गया तथा मैनें पुलिस को भी सूचना दे दी थी। मैं चितई के पास गया तो मौ. दानिश ने मेरे साथ मारपीट गाली-गलौच शुरु कर दी तथा धमकी देने लगा कि मैं आज तुझे जिंदा मार देता हूँ। कुछ समय बाद पुलिस भी मौके पर आ गयी। और हम पुलिस की सहायता से दानिश को थाने ले आये।