काशीपुर : खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, प्रधान पति को मारपीट कर किया घायल

0
509

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : खनन माफियाओं के हौंसले इस कदर बुलदं हो गये हैं कि उन्होंने धरना प्रदर्शन करने वाले प्रधान पति को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित ने कुंडेश्वरी पुलिस को तहरीर देकर दबंग खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि जगतपुर निवासी रकविंदर सिंह पुत्र सिंगारा सिंह ने कुंडेवरी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह गुलजारपुर की ग्राम प्रधान जसविंदर कौर का पति है। विगत 24 फरवरी को उसने ग्राम जुड़का में जल एवं पर्यावरण समिति द्वारा स्ट्रोन क्रेशरों के अवैध खनन व जल दोहन के खिलाफ एक दिन का अनशन धरना स्थल पर किया था। जिसको लेकर खनन माफिया उससे रंजिश रखने लगे और रविवार की शाम को दबंगों ने उसे ग्राम दोहरी वकील में घेर लिया और उसे लाठी डंडों से मार पीटकर घायल कर दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने उसे बचाकर इलाज के लिए काशीपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने रकविंदर सिंह की तहरीर के आधार पर हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, प्रभजोत सिंह पुत्र हरजाप सिंह निवासी गुलजारपुर, गुरलाल पुत्र मेहर सिंह निवासी दोहरी वकील, एस्कॉर्ट फॉर्म के खिलाफ एफआईआर सं. 174/22 धारा 323/504/506 आईपीसी के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here