काशीपुर को जिला बनाये जाने की मांग को लेकर वकीलों ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
95

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर को जिला बनाने की मांग को लेकर वकीलों ने कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इन्दर सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में काशीपुर को जिला बनाने की लगभग 70 वर्ष पुरानी मांग को लेकर कोर्ट परिसर में धरना प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया। जिसमे काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित करने की मांग की गई है।

इस मौके पर वकीलों ने कहा कि काशीपुर, जिला बनने के लगभग सभी मानकों पूरा करता है तथा जनता की सुविधा को देखते हुए काशीपुर को जिला बनाया जाना अति आवश्यक है। पूर्व में समय-समय पर जनता एवं व्यापारियों एवं विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों द्वारा काशीपुर को जिला बनाने की मांग की जाती रही है। यदि जनहित को ध्यान में रखते हुए काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित नहीं किया गया तो आमजन मानस सड़कों पर पूर्ण आंदोलन को विवश होगा।

प्रदर्शन में अध्यक्ष इन्दर सिंह, उपाध्यक्ष मनोज निगोतिया, प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम, उप सचिव प्रसून वर्मा, कोषाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, आय-व्यय निरीक्षक विनोद कुमार पंत, पुस्तकालयध्यक्ष अमित कुमार रस्तौगी, कार्यकारिणी सदस्य नीलू रानी, हिमांशु विश्नोई, कुमारी शहाना, देवेन्द्र कुमार पाल, महेन्द्र सिंह, मुनीदेव विश्नोई, जितेन्द्र कुमार, संजय कुमार, राजेश कुमार, शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, रहमत अलीखा, खलील अहमद खां, अनिल शर्मा, मौ. नावेद, रईस अहमद, अख्तर अली खां, विजय सिंह, सुरेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, हरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here