विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : हरिद्वार व देहरादून में हुई सर्राफा व्यवसायियों से लूट के बाद सुरक्षा के मद्देनजर एसपी अभय प्रताप सिंह के निर्देश पर कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने सर्राफा व मोबाइल व्यवसायियों की एक मीटिंग आयोजित कर सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कोतवाल आशुतोष सिंह ने सर्राफा व्यवसासियों से दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने तथा उन्हें हर समय अपडेट रखने, रात्रि चौकीदार की व्यवस्था करने, दुकान में सायरन लगवाने, दुकान के बाहर गार्ड की तैनाती करने आदि के निर्देश दिये।
इस मौके पर पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा, अंशुल रस्तौगी, समीर अग्रवाल, चांद वर्मा, विवेक वर्मा, आशीष वर्मा, विक्की वर्मा, पुरुषोत्तम पर्मा, तरुण वर्मा, अनमोल अरोरा, रॉकी आदि मौजूद थे।