काशीपुर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास से अदा करूंगा क्षेत्रवासियों का कर्ज

0
328

काशीपुर (महानाद) : काशीपुर क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की ताकत लगातार बढ़ती जा रही है। आरकेपुरम सेक्टर 3 में उर्मिला देवी, ममता शर्मा, राधा शर्मा, सविता शर्मा, संजय शर्मा तथा संजीव शर्मा आदि द्वारा आयोजित होली मिलन कार्यक्रम के दौरान 162 महिला व पुरुषों ने केजरीवाल माॅडल पर विश्वास जताते हुए आप नेता दीपक बाली की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचे दीपक बाली का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिनेश नेगी ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आप नेता दीपक बाली ने कहा कि मातृशक्ति ने फूलों की वर्षा कर मुझे जो प्यार और सम्मान दिया है उसका कर्ज मैं समय आने पर काशीपुर क्षेत्र के चहंुमुखी विकास से अदा करूंगा। बाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तराखंड की सत्ता में आई तो यहां का विकास माॅडल पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। क्योंकि दिल्ली में केंद्र सरकार ने परेशान करने के लिए अरविंद केजरीवाल के ऊपर एलजी के प्रतिबंधों की तलवार लटका रखी है। उससे जूझकर भी उन्होंने इतना विकास किया है। बाली ने कहा, लेकिन उत्तराखंड में ऐसा नहीं है। अतः खुलकर काम करने का मौका मिलेगा। बस हमें जनता का प्यार और आशीर्वाद चाहिए। मातृशक्ति को दिल्ली की भांति सम्मान दिया जाएगा।

कार्यक्रम में महिलाओं ने मैदानी और पर्वतीय होली गीतों पर नृत्य भी किया। इस मौके पर ममता शर्मा ने घोषणा की कि उनके यहां इस वर्ष माता का जगराता होना था, लेकिन अब वह जगराता तब होगा जब अगले वर्ष दीपक बाली चुनाव जीतकर पुनः होली मिलन कार्यक्रम में आएंगे।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में उर्मिला देवी, संजय शर्मा, संजीव शर्मा, राधा शर्मा, ममता शर्मा, सविता शर्मा, दीपा पुरोहित, मंजू पांडे, संजय बिष्ट, गीता बिष्ट, अंजू शर्मा, चेतना कालरा, जसमीत कौर, जसप्रीत कौर, उर्मिला यादव, नीलम राठौर, रूपा चैधरी, मिथिलेश शर्मा, कुसुम शर्मा, रजनी यादव, पुष्पा रावत, पूनम गौतम, मनोज जिंदल, बलवंत सिंह, वासुदेव नोगाही, रामानंद यादव, शीशपाल सिंह, संदीप कुमार, जगदीश मठपाल, चिरंजीलाल, कुलदीप मनराल, मोहनलाल दासवानी, राजेंद्र सिंह पप्पल, राजा पटवाल, संजीव शुक्ला, विनोद पंत, नरेंद्र सपरा आदि थेे।

कार्यक्रम में आप जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, अमन बाली, महिला मोर्चा की अध्यक्ष ममता शर्मा, रजनी पाल, अजयवीर, लकी माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here