काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस ने किये तीन वांछित गिरफ्तार

0
363

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत वांछित चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया।

कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर धारा 279/338 के वांछित चल रहे आरोपी कुंडेश्वरी के लक्ष्मीपुर निवासी बलविंदर सिंह पुत्र ओम प्रकाश, 135 एनआई एक्ट में वांछित चल रहे ग्राम दोहरी वकील निवासी प्रीतम सिंह पुत्र कश्मीर सिंह व आबकारी अधिनियम में फरार चल रहे वांछित आरोपी छोटी बरखेड़ी निवासी गुरमेल सिंह उर्फ गंजा पुत्र गुरदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल संजय कुमार, कुलदीप सिंह, लक्ष्मन सिंह व भुवन सिंह शामिल थे।