काशीपुर : घर से डॉक्टर को दिखाने निकले व्यक्ति हुए लापता

0
1509

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : घर से डॉक्टर को दिखाने निकले एक व्यक्ति लापता हो गये।

साई धाम कालोनी निवासी पंकज सिन्हा के भाई विवेक सिन्हा ने बताया कि उनके हैंडीकैप्ड भाई आज सुबह 11.30 बजे डॉक्टर को दिखाने के अपी 3 टायरों वाली स्कूटी लेकर लिए चीमा चौराहे पर गये थे। लेकिन वे अब तक घर वापिस नहीं लौटे हैं। उन्होंने जानकारी की तो वे डॉक्टर के यहां भी नहीं पहुंचे और उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।

विवेक सिन्हा ने अपील की है कि यदि किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में कोई जानकारी लगे तो कृपया करके निम्न नंबरों पर सूचना देने का कष्ट करें – 93183 39351, 70172 14170

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here