काशीपुर : मस्ता ने धारदार हथियार से हमला कर अहमद को किया घायल, अब हुआ फरार

0
480

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने एक युवक पर रंजिशन धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

मौहल्ला अल्लीखां निवासी अहमद अली पुत्र कलुआ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीती 6 मई की रात्रि करीब 12.30 बजे मदीना मस्जिद के पास एक दुकान से सामान लेने गया था। इस दौरान नाजिश उफ मस्ता पुत्र दुईयां पहलवान ने रंजिशन उसके ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया तथा लात-घूसों से उसके साथ मारपीट की। हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शोर मचाने पर लोगों ने उसे बचाया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 323/506 आईपीसी में नामजद मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।