काशीपुर : गणित के प्रोफेसर से ठग लिए 75 हजार

0
328

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर गणित के प्रोफेसर को फोन कर उनके एसबीआई बैंक के खाते से 75 हजार 555 रुपए निकाल लिए। प्रोफेसर ने कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि महेंद्र सिंह, प्रोफेसर राधे हरि राज. स्ना. महाविद्यालय काशीपुर ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन कर उनके एसबीआई खाते के संबंध में जानकारी मांगी थी। फोन पर उपरोक्त व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताते हुए कहा था कि आपका बैंक का एटीएम ब्लॉक हो गया है। उसे खोलना है। इस प्रकार उपरोक्त व्यक्ति ने बैंक एटीएम का ओटीपी नंबर पूछ कर खाते से 75 हजार 555 रुपए उड़ा लिए। जब उनके मोबाइल पर बैंक अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज आया तो उनके होश उड़ गए तथा वह तुरंत एसबीआई बैंक गए जहां पर उन्हें जानकारी मिली कि आपके खाते से पैसे किसी ने निकाल लिए हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 420 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here