काशीपुर: दो दिन में मार्केट में ई-रिक्शा होगा बैन, हटाया जायेगा अतिक्रमण

0
102

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर की दशा सुधारने को लेकर एसडीएम आकांक्षा वर्मा कल (बुधवार) एक्शन में नजर आईं। वर्मा ने एसडीएम कार्यालय में प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जिन पर दो दिन में अमल होना शुरु हो जायेगा।

बैठक के बाद एसडीएम/एमएनए आकांक्षा वर्मा ने बातचीत के दौरान बताया कि शहर की दशा सुधारने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं। ट्रेफिक जाम की स्थिति को सुधारने के लिए मेन बाजार में ई-रिक्शा की एंट्री बैन की जायेगी। कुछ जगह पर वन-वे व्यवस्था लागू की जायेगी। शहर में 8 जगहों को पार्किंग जोन बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। शहर मंे जहां तहां गाड़ी खड़ी करने पर गाड़ी को सीज कर जब्त कर लिया जायेगा। ठेले लगाने की जगहों को निश्चित किया जायेगा। इधर-उधर ठेले लगाने वालों को हटाया जायेगा।

Advertisement

वर्मा ने बताया कि 300-400 अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है। उनको नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी। नगर की सड़कों पर जहां कहीं भी गड्डे हो रहे हैं उन्हें भरा जायेगा।

बैठक मंे सीओ एपी कोंडे, कोतवाल जीबी जोशी, आईटीआई थाना इंचार्ज, सीपीयू इंचार्ज, स्वास्थ्य अधिकारी अमरजीत सिंह साहनी, नगर निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा, पीडब्लूडी के अधिकारी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here