आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एटीएम में कैश लोडिंग करने वाली कम्पनी के दो कर्मचारियों ने धोखाधड़ी कर लाखों रूपये का गबन कर लिया। कम्पनी के ब्रांच मैनेजर ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कि मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले कि जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि हल्द्वानी स्थित उत्सव गार्डन, रजनीगंधा कॉम्प्लेक्स निवासी व सीएमएस इन्फो सिस्टम लि. हल्द्वानी ब्रांच के मैनेजर विजय सिंह पुत्र स्व. करन ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी कम्पनी बैंकों से कैश निकाल कर एटीएम में कैश लोडिंग का कार्य करती है। काशीपुर में एटीएम इंडेंट के अनुसार बैंकों से कैश विड्रॉल कर एटीएम में कैश लोडिंग हेतु मौहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव पुत्र ओमप्रकाश व जनपद मुरादाबाद के बढ़पुरा मंझरा, महेशपुर मानपुर निवासी वैभव भारद्वाज पुत्र चेतन स्वरूप शर्मा कस्टोडियन एजेंट के रूप में कार्य करते हैं।
विजय सिंह ने बताया कि टीम द्वारा किया गया किया गया रिकाॅन्सीलेशन के अनुसार विगत 27 जनवरी को मशीन में जितना भी कैश था उसकी निकासी हो गई थी। जिसके बाद 27 जनवरी को 20 लाख तथा 29 जनवरी को सात लाख की कैश लोडिंग कि गई। टीम और बैंक स्टेटमेंट के अनुसार 3 फरवरी को 16 लाख कि धनराशि निकासी में दिखाकर रिपोर्ट बंद कर दी। जिस कारण 16 लाख कि धोखाधड़ी का प्रकरण कुछ समय बाद सामने आया। तहरीर में कहा गया कि देवेश यादव ने बीती 12 फरवरी को इस्तीफा दे दिया। उसके पिता ने बताया कि उसकी सरकारी नौकरी लग गई है। जबकि वैभव भारद्वाज अभी भी कम्पनी में कार्य कर रहा है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।