आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : देश का 72वां गणतंत्र दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। सरकारी, अर्द्ध सरकारी, निजी संस्थानों सहित समस्त शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर देश की एकता, अखंडता बनाये रखने का संकल्प लिया।
नगर निगम परिसर में विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषा चैधरी, मुख्य नगर आयुक्त गौरव कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज काशीपुर की छात्राओं ने एक रैली का आयोजन किया। इस मौके पर कार्यालयध्यक्ष विकास शर्मा, पार्षद – बीना नेगी, दीपचन्द्र जोशी, अनिल कुमार, मुनेश, कदीर अहमद, ऐलम सिंह, दीपक कांडपाल, कुलवंत सिंह, मंजु देवी, सूमा देवी, ममता कुमारी, ़रुबी सैफी, देव प्रकाश, मनोज बाली, संदीप सिंह, मनोज कुमार जग्गा, राजकुमार सेठी, गुरविन्दर सिंह चंडोक, गंधार अग्रवाल, शाहिन जहां, हुस्न जहां, नौशाद हुसैन, सादिक हुसैन, इरफाना, फिरोज हुसैन, पिंकी माहेश्वरी, शाह आलम, सीमा टंडन, संतोष, सुरेश कुमार, मौहम्मद नजमी असंारी, डा. मााजिद हुसैन, मीनाक्षी सिद्वू, विजय कुमार, जगत बिष्ट, विनेश चैधरी, वैशाली गुप्ता, अनिल चैहान, अनीता, रवि कुमार, रीति नागर, मंजू यादव, सुशील शर्मा, पुष्कर सिंह बिष्ट, पंकज कुमार काम्बोज, तेजवीर सिंह चैहान, अजय कुमार एवं तेज बहादुर गुप्ता आदि मौजूद थे।
वहीं, कोतवाली में एएसपी राजेश भट्ट, कोतवाल संजय पाठक, एसडीएम कार्यालय में उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने ध्वजरोहण किया। क्षेत्र पंचायत कार्यालय में ब्लाॅक प्रमुख अर्जुन कश्यप व तहसील कार्यालय में तहसीलदार विपिन चन्द्र पंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में अधिशासी अभियंता तथा सिंचाई विभाग में अधिशासी अभियंता अरुण कुमार, विद्युत वितरण खंड कार्यालय में अधिशासी, अभियंता ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
उधर, बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट इंदर सिंह ने बार एसोसिएशन प्रांगण में दर्जनों अधिवक्ताओं की मौजूदगी में झंडारोहण किया।
इस अवसर पर अपर जिला जज ओम कुमार, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सय्यद गुफरान अली, धर्मेन्द्र तुली, पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रेस प्रवक्ता एड. अब्दुल सलीम, सचिव संदीप सहगल, उमेश जोशी एड. आदि मौजूद रहे।