काशीपुर में खुला सोमानी टाइल्स का शोरूम

0
136

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सोमानी टाइल्स कंपनी के सीईओ ने शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया।

सोमानी कंपनी के सीईओ अमित सहाय ने शगुन गार्डन के पास, कुंडेश्वरी रोड पर कृष्ण अवतार रस्तोगी शोरूम के नाम से सोमानी कंपनी ने अपने 50वें वर्ष में प्रवेश करने पर चैदहवें शोरूम का फीता काटकर शुभारंभ किया। सहाय ने बताया कि टाइल्स इंडस्ट्रीज के अंदर जो भी टाइल्स हैं। सभी प्रकार की वैरायटी उनकी कंपनी द्वारा होलसेल रेटों में नगरवासियों को उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी सोमानी के द्वारा जो वैरायटी मार्केट में उतारी जाती हैं। उस क्वालिटी की वैरायटी काशीपुर के अंदर किसी अन्य शो रूम पर नहीं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यहां लो वर्ग, मध्यम वर्ग और हाई वर्ग समस्त प्रकार की वैरायटी शोरूम में उपलब्ध हैं।

इस दौरान जानकारी देते हुए शोरूम के स्वामी अनुपम रस्तोगी तथा अमित रस्तोगी ने बताया कि उनके शोरूम पर जो वैरायटी उपलब्ध हैं। वह नगर के किसी भी शोरूम में नहीं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि उनके शोरूम पर बेस्ट क्वालिटी का फर्नीचर भी उपलब्ध है। उनके शोरूम में माॅड्यूलर किचन की व्यापक रेंज है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की व्यवस्था कंपनी के द्वारा दी जा रही हैं। उससे क्षेत्र के लोगों को बड़ा लाभ मिलेगा। कंपनी की टाइल्स तथा अन्य सामान जिस रेट में काशीपुर में आमजन को दिया जाएगा वही रेट दिल्ली में भी हैं। उन्होंने बताया कि संपूर्ण भारत में सोमानी कंपनी के जो रेट है वह कंपनी की तरफ से ही निर्धारित किए हुए हैं।

इस मौके पर मेयर उषा चौधरी, राम मेहरोत्रा, विकास अग्रवाल, राजीव मित्तल, आनंद स्वरूप, राकेश गोयल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here