विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): मुरादाबाद रोड स्थित इमेज डायग्नोस्टिक सीटी एंड एमआरआई सेंटर एवं इमेज आई हॉस्पिटल का शुभारंभ विधायक त्रिलोक सिंह चीमा एवं मेयर उषा चौधरी ने किया। उक्त सेंटर में सीटी, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड के अलावा क्षेत्र की एकमात्र मैमोग्राफी मशीन द्वारा महिलाओं में स्तन कैंसर की शुरुआत में ही जांच की जा सकती है।
इमेज डायग्नोस्टिक सीटी एंड एमआरआई सेंटर का संचालन डॉ. शांतनु चौहान एमबीबीएस, एमडी (रेडियोडायग्नोसिसद्ध द्वारा किया जायेगा।
डॉ. शांतनु इससे पूर्व लोक नायक हॉस्पिटल नई दिल्ली, जीबी पंत हॉस्पिटल नई दिल्ली एवं एसजीटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुरुग्राम में अपनी सेवायें दे चुके हैं।
वहीं इमेज आई हॉस्पिटल का संचालन डॉ. सोनाली चौहान एमबीबीएस, एमएस ;आई सर्जनद्ध द्वारा किया जायेगा। वे गोल्ड मेडेलिस्ट हैं तथा एसजीटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल गुरुग्राम एवं वेसन आई क्लीनिक सहारनपुर में अपनी सेवायें दे चुकी हैं। उक्त अस्पताल में मरीज आयुष्मान कार्ड के जरिये भी अपनी आंखों के ऑपरेशन करा सकते हैं।
शुभारंभ के मौके पर डॉ. बीएम गोयल, डॉ. अनिल अग्रवाल, डॉ. एके गोयल, डॉ. यशपाल सिंह रावत, डॉ. सुनेश चौहान, डॉ. नरेश चौहान, डॉ. भारत भूषण, क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. वीपी सिंह, सम्राट पृथ्वीराज कॉलेज के संचालक महेश सिंह आदि उपस्थित थे।