विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल-उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट आज रात्रि 9.15 बजे राजकीय डिग्री कॉलेज पहुंचे और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए चलाए जा रहे आपदा राहत कार्यों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को और तेजी लाने के निर्देश दिए।
सोमवार रात्रि 9.15 बजे काशीपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनायेे गये बाढ़त आपदा राहत शिविर में आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उनका हाल जाना। भट्ट महाविद्यालय में शिफ्ट किए गए प्रभावित परिवारों से जमीन पर बैठकर मिले। जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री और चेक भी वितरित किये।
इस दौरान अजय भट्ट ने प्रभावित परिवारों से कहा कि सरकार पूरी तरह से दिन-रात प्रभावितों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और उनकी हर संभव मदद की जा रही है और आगे भी उन्हें जो भी दिक्कतें होंगी सरकार हर संभव मदद करेगी। आपदा प्रभावित परिवारों से बातचीत में परिवारजनों ने कहा कि वह सरकार और प्रशासन की मदद से खुश हैं। लोगों ने पटवारी मंजू बिष्ट की बेहद तारीफ की। वहीं लोगों ने बाढ़ के दौरान रेस्क्यू करने के लिए एसपी अभय सिंह का बहुत आभार जताया।
आपको बता दें कि बीते दिनों लगातार हुई बारिश की वजह से काशीपुर में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बहल्ला नदी में पानी आने से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे। जहां हिम्मतपुर इस्माईल गांव में रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर बाढ़ प्रभावित परिवार जनों को आपदा प्रभावित कैंप में शिफ्ट किया गया है।
मौके पर पूर्व दर्जा राज्य मंत्री राजेश कुमार, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, एसपी अभय सिंह, सीओ वंदना वर्मा, तहसीलदार यूसूफ अली, भाजपा नेत्री सीमा चौहान, राशन विक्रेता व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद थे।