विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम में सफाई की हालत खस्ताहाल है। गूल की सफाई के 24 घंटे बाद भी कूड़ा न उठने से मौहल्लवासी परेशान हैं। हालत ये है कि दुकान की सीढ़ियों पर कूड़ा पड़ा होने से दुकानदार को काम करना भी मुश्किल हो रहा है।
आपको बता दें कि कल बुधवार की सुबह मौहल्ला गंज, वार्ड नंबर 19, रतन सिनेमा रोड स्थित अग्रवाल कोचिंग सेंटर वाली गली में गूल की सफाई की गई थी जिसका कूड़ा निकाल कर सड़क पर डाल दिया गया था। जो कि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उठाया नहीं गया है। घरों के गेट के ही सामने ही कूड़ा निकाले जाने कारण लोगों का घरों से निकलना दूभर हो रहा है, वहीं, एक दुकान की तो कूड़े से सीढ़ी तक ढक दी गई है। वहीं कूड़े के ढेर में जहां मक्खी मच्छर भिनक रहे हैं वहीं उसकी बदबू से लोगों का बुरा हाल है। उधर गली से लोगों का आना-जाना तो असंभव हो ही गया है।