काशीपुर : नगर निगम की ट्रैक्टर ट्राली ने दो बाइकों को मारी टक्कर, दो घायल

0
412

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर निगम की अनियंत्रित हुई ट्रैक्टर ट्राली ने पॉलीटेक्निक कॉलेज के सामने एक बाइक और बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे दो लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद वहाँ लोगों की भारी भीड़ लग गई। ट्रैक्टर की टक्कर से एक बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह नगर निगम की ट्रैक्टर ट्राली मानपुर रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने जा रही थी कि पॉलिटेक्निक के सामने एक साईकिल सवार सलीम को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर एक बुलेट बाइक को कुचल दिया जिससे बाइक सवार विकास बुरी तरह घायल हो गया और बुलेट क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद वहाँ भीड़ लग गई। लोगों ने घायल सवार को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया।