काशीपुर : नाबालिग से दुष्कर्म कर हुआ था फरार, अब पहुंचा जेल

0
177

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था।

बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 12 दिसंबर 2021 को ग्राम गुलड़िया निवासी सादिक अली पुत्र आबिद अली, जावेद अली पुत्र अबरार हुसैन तथा आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद हसनैन के खिलाफ धारा 376 2 354 (ए) 504 506 5/6 9/10 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी सादिक अली व जावेद अली को 14 दिसंबर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था। जबकि तीसरा आरोपी आस मौहम्मद घटना के बाद से ही गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस ने फरार आरोपी आस मौहम्मद पुत्र मौहम्मद हसनैन के घर गुलड़िया में दबिश देकर उसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस टीम में एसआई सुरभि बौड़ाई, कांस्टेबल बृजमोहन जुयाल, हेम चन्दर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here