आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर में आज दोपहर बाद मां बाल सुंदरी देवी की यात्रा निकाली गई। मां की यात्रा डोले व ध्वजा के साथ निकाली गई।
ध्वजा यात्रा निकालने से पहले सुबह 10 बजे विधि विधान के साथ पंडा परिवार ने पूजा अर्चना की व उसके बाद दोपहर 4.00 बजे से डोले में पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री विराजमान हुए इसके बाद 16 कहार डोले को उठाकर मौहल्ला पक्काकोट से मौहल्ला किला होते हुए मेन बाजार से महाराणा प्रताप चौक होते हुए पटेल नगर, द्रोणसागर के रास्ते से होते हुए चैती मैदान स्थित मां बालसुंदरी देवी के मंदिर पहुंचे जहां पहुंचने के बाद डोला विराजमान हुआ। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने एक साथ माता के जयकारे लगाए।
पंडा मनोज कुमार अग्निहोत्री ने मंदिर में परिक्रमा की उसके बाद मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया। उसके पश्चात वापस माता का डोला उसी रास्ते से होता हुआ मौहल्ला पक्काकोट स्थित पंडा के घर में पहुंचा।
आपको बता दें कि अप्रैल में चैत्र का महीना शुरू होता है। चैत्र नवरात्रि जब प्रारंभ होते हैं तब उत्तर भारत का प्रसिद्ध चैती मेला लगता है। मां बालसुंदरी देवी के मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं, प्रसाद चढ़ाते हैं और मनोकामना मांगते हैं।