काशीपुर : नाले में डूबने से युवक की मौत, अभी तक नहीं हो पाई शिनाख्त

0
448

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम मिले अज्ञात युवक के शव की मौत पानी में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। युवक का शव करीब पांच दिन पुराना है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए उसे मोर्चरी में रखवा दिया है।

बता दें कि मंगलवार की देर शाम आईटीआई थाना पुलिस को ग्राम बरखेड़ा राजपूत स्थित नाले में शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना पर आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नाले से बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो पायी। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। डॉक्टरों के मुताबिक उक्त व्यक्ति की मौत पानी में डूबने से हुई है। हालांकि उसके सिर में चोट के निशान हैं। लेकिन वह मृत्यु का कारण नहीं है।

आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि अभी शव की शिनाख्त नहीं हुई है। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। शव को 3 दिन तक पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here