काशीपुर : पड़ोसी पर दुकान में घुस कर महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप

0
374

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर पड़ोसी पर उसकी दुकान में घुस कर उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम कुंडा निवासी एक व्यक्ति ने कुंडा थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी गांव में रोड के समीप किराने की दुकान है। उसकी दुकान के सामने गांव के ही हनीफ उर्फ दारा पुत्र मुन्ने की फल की दुकान है। किराना दुकानदार की गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी दुकान चलाती है। आरोप है कि जब उसकी पत्नी दुकान पर होती है तो हनीफ अश्लील हरकतें करता है। बीते रोज दोपहर एक बजे जब वह दुकान पर नहीं था और उसकी पत्नी दुकान पर बैठी थी। इस बीच हनीफ दुकान पर आया और उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करते हुए अश्लील हरकतें करने लगा। आरोप है उसने उसकी पत्नी की लज्जा भंग करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़ित ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है। जिससे पूरा मौहल्ला परेशान हैं।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।