काशीपुर : अब प्रधान पतियों पर पैसे की मांग व मारपीट करने के आरोप में दर्ज हुआ मुकदमा

0
537

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक स्टोन क्रेशर स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर दो प्रधान पतियों पर पैसे के लिए दबाव बनाने व मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि निकट अमेरिकन फार्म, गुलजारपुर निवासी हरदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने कुंडेश्वरी चौकी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 20 मार्च को वह अपने स्टोन क्रेशर से प्रभजोत सिंह व गुरलाल सिंह के साथ रामनगर जा रहे थे। रास्ते में वन विभाग की चौकी में बैठे रकविन्दर सिंह पुत्र सिंगारा सिंह निवासी जगतपुर व सुवेग सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी महुवाडाली, महतावन, तहसील बाजपुर में उन्हें रोक लिया और कहने लगे कि हम दोनों ग्राम प्रधान पति हैं। आपका स्टोन क्रेशर हमारे क्षेत्र में ही चलता है। और दोनों ने पैसे की मांग करते हुए गाली-गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी और जान सी मारने की धमकी दी। शोर शराबा सुनकर आस-पास के लोगोे ने हमें बचाया।

पीड़ित ने बताया कि रकविन्दर सिंह उसके स्टोन क्रेशर के पास में ही वन विभाग के जंगल में शराब बनाने का काम करता है और स्टोन क्रेशर के मजदूरों को शराब बेचता है। मना करने पर रकविन्दर सिंह उससे रंजिश रखता है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

विदित हो कि इसससे पूर्व प्रधान पति रकविन्दर सिंह ने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी में स्टोन क्रेशर स्वामी सहित तीन लोगों के खिलाफ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस दोनों मामलों की जांच में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here