काशीपुर : शराब पिलाकर बनाई नग्न वीडियो, सोशल मीडिया पर कर दी वायरल

0
1931

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक व्यक्ति ने 3 व्यक्तियों पर उसके पिता को शराब पिलाकर बदतमीजी करने और नग्न कर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है।

कुंडेश्वरी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता किसी काम से जगतपुर गये थे। वहां पर जगतपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बलवीर सिंह, कृपाल सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह तथा बलविन्दर सिंह पुत्र सरजीत सिंह ने शराब की भट्टी पर ले जाकर शराब पिलाई और उनके साथ बदतमीजी करते हुए नग्न करके विडियो बनाकर इन्स्टाग्राम पर वायरल कर दी।

उसने बताया कि उक्त लोगों ने उसके पिता के हाथ पैर बांधकर मारपीट करते हुए कहा कि यदि किसी को इस बारे में बताया तो हम तुझे जान से मार देंगे।

पीड़ित के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 66ई तथा 323/500/504/506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here