काशीपुर : पैदा कर अपने बच्चे को खेत में फेंक गई कलियुगी मां, मुंह में ठुंसा हुआ था कपड़ा

0
538

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक कलियुगी मां अपने बच्चे को पैदा कर खेत में फेंक कर भाग गई।

बता दें कि ढकिया गुलाबो क्षेत्र में एक नवजात बच्चा खेत में लावारिस हालात में पड़ा मिला है। बच्चे की किलकारी सुन खेत मालिक ने आनन-फानन में नवजात को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम ढकिया गुलाबो निवासी प्रमोद कुमार अपने खेत पर गया था। खेत में बच्चे की किलकारी सुनकर वह भौचक्का रह गया। उसने देखा तो उसके खेत में नवजात बच्चा लावारिस हालत में पड़ा था। बच्चे के मुंह में कपड़ा फंसा हुआ था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची टांडा उज्जैन पुलिस के साथ वह बच्चे को गोद में उठाकर एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय पहुंचा। जहां बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव पुनेठा की निगरानी में स्टाफ नर्स शाजिया और पिंकी कांबोज ने शिशु की सफाई कर नाल काटी और इलाज शुरू किया। इस दौरान बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, स्टाफ ने बच्चे को वॉर्मर पर रखा। ऐसे में धीरे-धीरे नवजात की हालत स्थिर हो गई।

डॉ. पुनेठा ने बताया कि नवजात शिशु करीब दो बजे अस्पताल पहुंचा था। उस समय उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। वॉर्मर पर रखकर स्टाफ नर्स उसका इलाज कर रही है। अब शिशु की हालत सामान्य है और उसने दूध पीना भी शुरू कर दिया है। बच्चे का वजन करीब सवा दो किग्रा है, जबकि सामान्य शिशु का वजन ढाई किग्रा होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here