काशीपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में पेपर मिल कर्मी की मौत

0
976

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : संदिग्ध परिस्थितियों में एक फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उसकी मौत हार्टअटैक से होना बताई जा रही है।

आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले के ग्राम शरीफनगर, ठाकुरद्वारा निवासी शिव शंकर (40 वर्ष) पुत्र भूरे मुरादाबाद रोड स्थित पेपर मिल में काम करता था। बीती रात करीब 12 बजे अचानक उसकी तबियत ख़राब हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि उसकी मौत हार्टअटैक से हुई है।