काशीपुर : फोन छीन कर भागा था साहिल, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
383

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक महिला से फोन छीन कर भागे युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कल, मंगलवार को कमला मेहरा पत्नी लक्ष्मण सिंह मेहरा निवासी वार्ड नम्बर 1, सैनिक कालोनी, काशीपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को जब वह मार्केट से सामान खरीदकर घर जा रही थी तो चामुंडा विहार कालोनी के पास एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार उसका फोन लूट कर फरार हो गया।

उक्त सम्बन्ध में कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 160/22 धारा 392 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देश व प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास व रुट के समस्त सीसीटीवी कैमरों व कड़ी सुरागरसी पतारसी के आधार पर अभियुक्त साहिल हुसैन पुत्र रईस निवासी कटैया महुआखेड़ा गंज, काशीपुर को लूटे गए मोबाइल कम्पनी रियल मी मॉडल सी 2 व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर के साथ अलीगंज रोड काशीपुर से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ करने पर साहिल ने बताया कि पहले वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। लॉकडाउन के कारण नौकरी छूट जाने पर बेरोजगार था। अपन नशे की आदत तथा अन्य खर्चाे को पूरा करने के लिए वह झपटमारी व अन्य चोरियां कर लेता था।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसआई नवीन बुधानी, कां. प्रेम कनवाल, नरेंद्र मेहता, गिरीश मठपाल तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here