काशीपुर पुलिस ने किया 25 हजार के ईनामी ‘छोटा हाथी’ चोर को गिरफ्तार

0
676
छोटा हाथी

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 25 हजार के ईनामी छोटा हाथी चोर को गिरफ्तार कर छोटा हाथी बरामद कर लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 19-10-2024 को दभौरा मुस्तकम, गौशाला, थाना आईटीआई निवासी सत्यप्रकाश पुत्र हरद्वारी लाल ने तहरीर देकर बताया था कि उसका छोटा हाथी (सुप्रो प्राफिट ट्रक महिन्द्रा कम्पनी) चलाने वाला ड्राइवर आशुतोष कुमार राय पुत्र संत कुमार राय निवासी मनिया जीरा देहि, जिला सिवान, बिहार हाल निवासी खड़कपुर देवीपुरा, थाना आईटीआई, काशीपुर जोकि मारिया स्कूल, दढ़ियाल रोड के सामने रॉयल बॉटलर्स पानी के प्लांट में पानी ढोने का काम करता था, दिनांक 05-08-2024 को उसके छोटे हाथी को लेकर फरार हो गया। सूचना के आधार पर आईटीआई थाने में धारा 316(2) बीएनएस बनाम आशुतोष कुमार राय पंजीकृत किया गया।

घटना के सफल अनावरण हेतु एसएसपी उधम सिंह नगर व एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बडोला के के नेतृत्व में पुलिस टीमों का तत्काल गठन किया गया। पुलिस टीमों द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए दिनांक 21-10-2024 को चैकिंग के दौरान शुगर मिल रोड, बेकरी के खोके के पास से आशुतोष कुमार राय को चोरी के वाहन छोटा हाथी (सुप्रो प्राफिट ट्रक महिन्द्रा कम्पनी) के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्तआशुतोष कुमार राय थाना कुण्डा पर धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमें में भी पूर्व से काफी समय से फरार चल रहा था, जिसका कोर्ट द्वारा गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में एसएसपी द्वारा अभियुक्त आशुतोष कुमार राय पर 25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया था।

पुलिस टीम में कोतवाला काशीपुर विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई जय प्रकाश, कां. रमेश पाण्डेय, किशोर फर्त्याल तथा देवानन्द शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here