काशीपुर : तमंचों व कारतूसों के साथ घूम रहे थे हारुन और अय्यूब, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
658

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना पुलिस ने तमंचों व कारतूसों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि आईटीआई थाने में तैनात एसआई जितेन्द्र कुमार व मोहित कुमार कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र सिंह व गणेश मेहरा के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान धीमरखेड़ा के पास नेशनल हाईवे के नीचे खड़े दो संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए रोककर उनकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस तथा दूसरे से एक तमंचा 12 बोर मय कारतूस तथा एक तमंचा 315 बोर मय कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम हारुन पुत्र मंजूर अहमद निवासी चौबे का मजरा, धीमरखेड़ा, थाना आईटीआई, काशीपुर तथा दूसरे ने अपना नाम अय्यूब पुत्र इब्ने हसन निवासी ग्राम सिकनौड़ी, थाना बिनावर, जिला बदायूं (उ.प्र.) बताया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here