जसपुर के युवक को काशीपुर पुलिस ने पकड़ा

0
268

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने जसपुर के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से काशीपुर से चुराई गई बाइक को बरामद किया है।

आपको बता दें कि दिनांक 27-4-2025 को मौ. सिंघान निवासी राहुल शर्मा पुत्र रामप्रकाश शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 23-4-2025 को रात्रि में ड्यूटी से वापस आकर उसने अपनी बाइक घर के बाहर गली में लॉक लगाकर खड़ी की थी, किन्तु सुबह उठने पर बाइक वहां नहीं मिली। काफी ढूढ़ खोज के बाद भी कुछ पता नही चला।

राहुल शर्मा की तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत कर मामले की जांच एएसआई प्रकाश बोरा के सुपुर्द की गई। प्रकाश बोरा द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा आज दिनांक 28-4-2025 को मुखबिर की सूचना पर काशीपुर कब्रिस्तान के पास से उदय उर्फ रुद्रा पुत्र राधेश्याम निवासी मौ. भूप सिंह, चूने वाली गली, अस्पताल रोड, जसपुर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में एसआई गिरीश चंद्र, एएसआई प्रकाश बोरा तथा कां. गिरीश मठपाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here