काशीपुर : पुलिस ने 24 घंटे में किया फौजी कोचिंग सेन्टर में हुई चोरी का खुलासा

0
360

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने फौजी कोचिंग सेन्टर में हुई चोरी का खुलासा 24 घंटे के भीतर करते हुए चोर को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वीर सिंह ने बताया कि कल दिनांक 8 जुलाई 2022 को खलील अहमद ( सहायक कम्पनी कमाण्डर एनएसजी मानेसर, हरियाणा ) पुत्र शब्बीर अहमद निवासी फौजी कोचिंग सेन्टर, निकट सब्जी मण्डी, वार्ड नं. 12, सरवरखेडा, थाना कुण्डा, काशीपुर ने थाना कुण्डा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7/8-07 2022 की रात्रि को उसके घर/प्रतिष्ठान फौजी कोचिंग सेन्टर में एक चोर द्वारा ताला तोड़कर नल की टोंटिया व दुकान से किराने का सामान तथा कुछ नगद रुपये चोरी किये गये हैं तथा उक्त व्यक्ति द्वारा सीसीटीवी की तार व कैमरे को भी छतिग्रस्त किया गया है।

Advertisement

खलील अहमद की तहरीर के आधार पर थाना कुण्डा में एफआईआर सं. 168/2022 धारा 457/380 आईपीसी के तहत चौकी प्रभारी मण्डी को जांच सौंपी गई। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए एसआई मनोहर चन्द ने कां. हरीश प्रसाद व कैलाश काला के साथ घटना के 24 घण्टे के अन्दर ही आज दिनांक 09/07/2022 को अभियुक्त मौ. फैजान पुत्र मकसूद अली निवासी मौहल्ला थाना साबिक, बांसफौड़ान, काशीपुर को नया ढेला पुल, बैलजुड़ी के पास से चोरी गये माल व नगदी के साथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से बरामद माल के आधार पर अभियोग मे धारा 411 आईपीसी की वृद्धि की गयी।

बरामद माल – 6 अदद छोटी-बड़ी टोटियां, 2 बोतल सरसों का तेल, 1 बोतल रिफाईंड तेल, 2 डिब्बे कैप्सटन सिगरेट, 450/- रुपये नकद।