काशीपुर – पुलिस इन एक्शन : चौराहो से हटाये फड़, खोखे, ठेले

0
269

काशीपुर (महानाद) : यातायात निदेशक उत्तराखंड के आदेशानुसार आज कुंडा पुलिस ने अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया।

बता दें कि यातायात निदेशक ने पुलिस को अपने-अपने क्षेत्र में अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिये हैं। इसी क्रम में थाना कुंडा पुलिस द्वारा एएसपी/सीओ काशीपुर एपी कोंडे के निर्देशन में थाना कुंडा चौराहा के आसपास जाने वाली सड़कों पर व अनाज मंडी, फल मंडी के सामने लगे ठेलों, फड़ों, खोखों को हटाया गया व अतिक्रमित मार्ग को साफ किया गया। इस दौरान 8 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here