काशीपुर पुलिस ने चलाया ईवनिंग स्टॉर्म अभियान, काटे कईयों के चालान

0
2778

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर कुमाऊं भर में चलाए जा रहे ईवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत पुलिस द्वारा नाबालिग बाईक चालकों के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान लगातार जारी है।

ईवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी के नेतृत्व में पुलिस ने मुख्य बाजार में रेट्रो साइलेंसर मोटर साइकिल चालकों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 5 वाहनों को सीज किया।

इस दौरान कटोराताल पुलिस चौकी प्रभारी नवीन बुधानी ने कहा कि नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए उनसे ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि अभिभावक अपने नाबालिग बच्चों को वाहन न दें।