काशीपुर : पुलिस ने किये 7 वारंटी गिरफ्तार, कोर्ट में किया पेश

0
232

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन अभियान के तहत कुंडेश्वरी चौकी पुलिस ने कोर्ट के वारंट के आधार पर अलग-अलग मामलों में वांछित सात वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

कोर्ट से जारी वारंट के आधार पर चलाये अभियान के क्रम में कुंडेश्वरी पुलिस ने विभिन्न मामलों के वांरटी अमर सिंह पुत्र रेशम सिंह निवासी ग्राम खरमासी, जसवीर सिंह पुत्र फौजा सिंह निवासी ग्राम कुंडेश्वरी, शमशेर सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी ग्राम गंगापुर गोसाई, मनजीत सिंह पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम जगतपुर, सुखवीर सिंह पुत्र किशनपाल निवासी जोगीपुरा, मलकीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी ग्राम छोटी बरखेड़ी, जितेंद्र पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम कुंडेश्वरी को गिरफ्तार कर सातों वारंटियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।

पुलिस टीम में चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कुलदीप कुमार, हरि सिंह, विजय कुमार, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल गजेंद्र गिरी व कृष्ण चंद्र शामिल रहे।