आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस द्वारा आज से 11 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वालेे यातायात सप्ताह की शुरुआत की गई।
बता दें कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने के लिए निर्देश दिए गये हैं कि यातायात व्यवस्था को नगर क्षेत्र में पूरी तरीके से सामान्य किया जाए। इसी क्रम में एसपी काशीपुर अभय सिंह के कार्यालय के समक्ष यातायात जन जागरूकता मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में एसपी अभय प्रताप सिंह, एसडीएम अभय प्रताप सिंह, सीओ वंदना वर्मा, एआरटीओ एके झा, कोतवाल मनोज रतूड़ी, ट्रैफिक प्रभारी, सीपीयू प्रभारी और पुलिस टीम तथा शहर के अन्य एनजीओ व्यापार मंडल के सभी लोग सम्मिलित हुए।
रैली एसपी कार्यालय से शुरू होकर पूरे नगर क्षेत्र में निकाली गई। जिसमें स्लोगन भरी तख्तियां सभी के हाथों में थी, जिसमें बताया गया कि यातायात नियमों का पूर्णतया पालन किया जाए। नाबालिग बच्चों को अभिभावक वाहन ना दें, हेलमेट का प्रयोग किया जाए, साथ ही दोपहिया वाहन और चैपहिया वाहन के चेकिंग के दौरान कागज पूरे होने अति आवश्यक है। नगर क्षेत्र में वाहनों को इधर उधर ना खड़ा करें, इससे यातायात व्यवस्था बाधित होती है और जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। इसी के साथ ही अतिक्रमण भी होता है।
एसपी ने कहा कि छोटे बच्चों को वाहन देने पर अभिभावकों का चालान किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी अभिभावकों की होगी। यह जन जागरूकता अभियान आगे भी जारी रहेगा।