काशीपुर (महानाद) : काशीपुर रेलवे स्टेशन का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। केंद्र सरकार ने स्टेशन का चयन अमृत योजना में किया है जिसके तहत शीघ्र ही स्टेकशन का कायाकल्प किया जाएगा। इसके भवन को अत्याधुनिक बनाया जायेगा।
रविवार को विशेष रेलगाड़ी से इज्जतनगर से काशीपुर पहुंची रेल मंडल प्रबंधक रेखा यादव ने अधिकारियों केे साथ काशीपुर रेलवे स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण कर स्टेशन की समस्याओं को जाना। उन्होंने बताया कि काशीपुर और किच्छा स्टेशन का चयन अमृत योजना में किया गया है। स्टेशन के मुख्य द्वार और बुकिंग काउंटर को वर्तमान स्थान से कुछ आगे ले जाया जाएगा। यहां पार्किग, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, चहारदीवारी, भवन, रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर आदि का निर्माण किया जाएगा। डीआरएम ने काशीपुर में पार्किंग स्थल को व्यवस्थित करने और गेट लगाने तथा जीआरपी के पास शौचालय बनाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सहायक मंडल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वाणिज्य प्रबंधक आशीष त्रिपाठी, महावीर सिंह, स्टेशन मास्टर भूपेंद्र अरोरा, डीएसटीई प्रवीण कुमार, डीईएन अमित शाह, डीसीआई अजय चौधरी, जीआरपी चौकी प्रभारी सीमा गौतम, पिंकी कोहली आदि मौजूद थे।