काशीपुर : बलात्कार का आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार

0
1385

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और प्रताड़ित व मारपीट कर जबरन जिस्मफरोशी कराने व बलात्कार के वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में पुलिस पूर्व भी दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मामले में छह आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

मामले में जानकारी देते हुए एसपी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि विगत 2 मई 2023 को आवास विकास, काशीपुर निवासी एक महिला ने पुलिस को सूचना दी कि विगत 1 मई को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सायरा बानो ने डीआईजी कुमाऊं को सूचना दी कि एक नाबालिग किशोरी संदिग्ध अवस्था में मिली है जो कि गर्भवती है।

नाबालिग से पूछताछ करने पर किशोरी ने अवगत कराया गया कि शकील, सलीम, विजय ड्राइवर उसे काम दिलाने के बहाने बहला फुसलाकर और गुड़िया, फरीदा उर्फ पूजा व नवीन निवासी गड्ढा कालोनी, काशीपुर के यहां बेच दिया। जिसके बाद यह लोग उसे बुरी तरह से प्रताड़ित कर जबरन जिस्मफरोशी का धन्धा कराने लगे। विरोध करने पर रवि और उसकी पत्नी ज्योति निवासी चण्डीगढ़ को सौंप दिया गया, जिनके द्वारा नशे का इंजेक्शन देकर जिस्मफरोशी का धंधा कराया गया।

पुलिस ने तहरीर अनुसार376, 370, 323, 506 आईपीसी व 5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नाबलिग को जिस्मफरोशी के धंधे में खरीद-बेचकर लाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और अरकान अहमद उर्फ रेहान व गुड़िया उर्फ रुखसाना को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी ने बताया कि मामले में वांछित चल रहा मौहम्मद सलीम पुत्र स्व. शकूर निवासी गुलाबबाड़ी, रेलवे लाईन, मुरादाबाद को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया। मामले में अभी भी छह अन्य लोग फरार चल रहे है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

पुलिस टीम में निरीक्षक प्रतिमा भट्ट, एसआई कपिल काम्बोज, का. अनिल मनराल, धीरज व रमेश पांडेय शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here