काशीपुर : रेल ओवर ब्रिज कंपनी के खिलाफ एसडीएम ने दर्ज कराया मुकदमा

0
512

काशीपुर (महानाद) : 31 जुलाई तक सर्विस रोड बनाने का लिखित आश्वासन देने के बावजूद सर्विस रोड न बनाने पर एसडीएम काशीपुर आकांक्षा वर्मा ने रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण करने वाली कंपनी दीपक बिल्डर्स के खिलाफ धारा 133 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस और तहसील प्रशासन की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।

बता दें कि तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने 31 अक्टूबर 2018 को महाराणा प्रताप चौक पर रेल ओवर ब्रिज निर्माण की नींव रखी थी। आरओबी निर्माण की जिम्मेदारी दीपक बिल्डर्स को दिया गया जिसे इस निर्माण दिसंबर 2019 तक पूरा करना था। लेकिन आज लगभग 4 साल बीत जाने के बावजूद आरओबी का निर्माण नहीं हो सका। वहीं आरओबी में देरी के कारण आसपास के दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया। वाहनों का आना-जाना दूभर हो चुका है। कई बार वाहन निर्माणाधीन नाले में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी हैं।

वहीं विगत दिनों जिलाधिकारी उधम सिंह नगर ने दीपक बिल्डर्स को आरओबी के दोनों ओर सर्विस रोड का निर्माण करने के निर्देश दिए थे। जिस पर कंपनी की ओर से 31 जुलाई तक सर्विस रोड तैयार करने का लिखित आश्वासन दिया गया था। लेकिन कंपनी ने आज तक कार्य शुरु नहीं किया। जिस कारण तहसील प्रशासन और पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को सयुकत मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने दीपक बिल्डर्स के खिलाफ धारा 133 कामुकदमा दर्ज कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here