काशीपुर : आरपीएफ जवानों ने ‘रन फार यूनिटी’ के तहत लगाई दौड़

0
272

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया।

आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार के नेतृत्व में आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान दर्जनों की तादाद में रेलवे सुरक्षा बल से जुड़े जवानों ने स्टेशन के मेन गेट से टांडा उज्जैन होते हुए आवास विकास तक दौड़ लगाई।

इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने अपने उद्बोधन में जवानों को एकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों की याद में सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि शहीदों के द्वारा दी गई कुर्बानी के लिए राष्ट्र उनका कृतज्ञ है।

रन फॉर यूनिटी के इस कार्यक्रम में उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह सुदर्शन थापा, सहायक उपनिरीक्षक शिवराम मीणा, कृष्ण सिंह राणा, सुनील कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, विनोद कुमार, उमेश कुमार शर्मा, नवीन चन्द्र भट्ट, रमेश सिंह व कैलाश चन्द्र मीणा आदि मौजूद रहे।

आपको बता दे कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को मनाने के क्रम में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने पिछले दिनों आवासीय कॉलोनी में स्वच्छता अभियान चलाते हुए पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया था।