काशीपुर : निर्दयी पिता ने तीन बच्चों को चाकू मारकर किया घायल

0
1133

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई थाना क्षेत्र में नशे में धुत्त एक निर्दयी सौतेले पिता ने तीन बच्चों को चाकू मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बच्चों का ईलाज करवाया।

बता दें कि आज प्रातः ग्राम हिम्मतपुर से पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने अपने बच्चों की उंगलियां काट दी हैं। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। जानकारी करने पर पता चला कि सीमा पत्नी स्व. राजेन्द्र ने राजीव नामक व्यक्ति को पति की तरह दो साल से अपने घर में रखा हुआ है। उक्त व्यक्ति ने नशे मे धुत्त होकर सीमा के बच्चे अविनाश (15), पायल (14) व ओम (10) को मारपीट कर चाकू से ओम व पायल की अंगुलियों पर वारकर उन्हें घायल कर दिया। पुलिस ने बच्चों को मेडिकल व ईलाज कराकर उन्हें सकुशल घर पहुंचाया।

आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष सिंह ने बताया कि बच्चों की मां काशीपुर में काम करती है, जिससे संपर्क किया जा रहा है। आरोपी राजीव को पकड़कर थाने लाया गया है, अभियोग दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।