विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज अपनी 5वीं वर्षगांठ मनाई। रामनगर रोड पर स्थित एक होटल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री एवं नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा से सांसद अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर उषा चौधरी, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, उत्तराखंड एथलेअिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेन्द्र चौधरी सहित क्षेत्र के कई गणमान्यों ने प्रतिभाग किया।
सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी देते हुए एडवोकेट जगदीप कौर ने बताया कि किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले स्व. सुखवीर सिंह पहलवान एवं स्व. बलवीर कौर ने सपना देखा कि उनके दोनों पुत्र रवि सहोता एवं गुरपाल सहोता डॉक्टर बनें और लोगों की सेवा करें। दोनों पुत्रों ने दिन रात मेहनत की और डॉक्टर बन कर अपने माता-पिता का सपना पूरा किया। सन 2014 में डॉ. रवि सहोता ने बाल रोग चिकित्सक के रूप में एक कमरे की ओपीडी में काशीपुर को अपनी सेवायें देनी शुरु कीं। और फिर 15 जून 2018 में डॉ. रवि सहोता व डॉ. गुरपाल सहोता ने मुरादाबाद रोड पर 100 बेड के सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी। इसमें उनका साथ डॉ. रवि सहोता की पत्नी एवं जच्चा-बच्चा रोग विशेषज्ञ डॉ. नवप्रीत सहोता ने दिया। वर्ष 2021 में अस्पताल को एनएबीएच सर्टिफिकेट मिला।
एडवोकेट जगदीप कौर ने बताया कि आज सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रतिवर्ष लगभग 75000 मरीज आते हैं और स्वास्थ्य लाभ लेते हैं। अब लोगों को बरेली, मुरादाबाद या मेरठ नहीं जाना पड़ता बल्कि वहां के लोग अपना इलाज कराने के लिए यहां आते हैं। सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का दिल्ली के 3 बड़े अस्पतालों राजी गांधी कैंसर अस्पताल, सर गंगाराम अस्पताल एवं बीएलके मैक्स सुपरस्पेशलिटी के साथ अनुबंध है। बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली के कई जाने-माने चिकित्सकों की सेवायें ली जाती हैं। समय-समय पर हॉस्पिटल के चिकित्सकों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेजा जाता है।
सहोता सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आयुष्मान योजना, ईएसआई व अन्य कैशलैस स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराने वाली कंपनियों द्वारा इलाज किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जसपुर के पूर्व विधायक डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, राम मेहरोत्रा, योगेश जिंदल, पूर्व राज्यमंत्री राजेश कुमार, संदीप सहगल, इंदु मान, राजीव घई, पंकज टंडन, डॉ. एमए राहुल, मुशर्रफ हुसैन, रवि साहनी, रजत सिद्धू, बिट्टू राणा, मुकता सिंह, निकेश अग्रवाल, डॉ. संतोष श्रीवास्तव, संजय चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।