जसपुर में हुआ उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन का गठन

0
609

(जल्द होगा ‘मिस्टर उत्तराखंड’ बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन)

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन का गठन कर कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया।

Advertisement

एसएस फिटनेस एकेडमी जसपुर के संचालक समीर खान के निवास पर आयोजित समूचे उत्तराखंड के अन्य शहरों से आए बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस के सदस्यों ने बैठक कर सर्वसम्मति से बलवंत पाल को उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एकेडमी का प्रदेश अध्यक्ष चुना। इसके अतिरिक्त इस्तेखार कुरैशी को महासचिव, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा (काशीपुर), जोगिंदर रौतेला (मेयर हल्द्वानी), पूर्व विधायक नारायण पाल, अरुण कुमार गुड्डन (काशीपुर) को मुख्य संरक्षक, सोमनाथ गर्ग (रुद्रपुर), समीर खान (जसपुर) को संयुक्त सचिव मनोज कुमार सक्सेना (काशीपुर), प्रोफेसर इरफान सर, लक्ष्मीकांत पपोला (हल्द्वानी) को उपाध्यक्ष, राकेश थापा (कोटद्वार) शहीद अंजुम (जसपुर) अनवर खान (काशीपुर) को संगठन सचिव तथा अजय जॉन, परम सिंह, अर्जुन चावला, मौहम्मद राशिद, मौहम्मद सलमान, अनुज कुमार, मौहम्मद रिहान, अनस सिद्दीकी, मौहम्मद इरफान, सरताज हुसैन, फखरुद्दीन अली को सदस्य चुना गया।

उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बलवंत पाल ने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश में बॉडी बिल्डिंग एवं खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कमेटी का गठन कर सर्वसम्मति से कई फैसले लिए गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बॉडी बिल्डिंग पावर लिफ्टिंग वेटलिफ्टिंग से जुड़े लोगों एवं खेल प्रेमियों को एक जगह एकजुट कर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी सितंबर माह में स्टेट लेवल ‘मिस्टर उत्तराखंड बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप’ का आयोजन किया जाएगा।

इससे पूर्व एसएस फिटनेस एकेडमी के संचालक समीर खान के निवास पर पहुंचे उत्तराखंड से आए सभी महानुभावों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। सभा की अध्यक्षता बलवंत पाल एवं संचालन डॉक्टर इफ्तेखार कुरैशी ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here