काशीपुर : मनचलों के डर से पढ़ाई छोड़ चुकी छात्रा का एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बढ़ाया हौंसला

0
968
ध्वज है मान देश का

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मनचलों से परेशान होकर स्कूल छोड़ चुकी छात्रा की काउंसलिंग कर एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने उसका हौंसला बढ़ाया तथा उसे स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने मामले में पुलिस को भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि गड्डा कॉलोनी, कचनालगाजी, काशीपुर निवासी एक छात्रा ने कोतवाली पुलिस से शिकायत कर बताया था कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है। स्कूल आते-जाते समय पड़ोस के दो युवक उसका पीछा कर छेड़छाड़ करते हैं। मनचलों से परेशान होकर उसने अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी है। आरोपी युवकों ने उसका बाहर निकलना मुश्किल कर दिया है। दोनों आरोपी युवक पहले भी उसके साथ अश्लील हरकतें कर चुके हैं। विरोध करने पर उसे व उसके परिवार वालों को जान से मारने कि धमकी दे रहे हैं। इससे पहले उसने राज्य महिला आयोग में शिकायत की थी लेकिन आरोपी उसे लगातार परेशान कर रहे है। उसने मामले की शिकायत डीएम युगल किशोर पंत से भी की थी।

डीएम पंत के निर्देश पर एसडीएम अभय प्रताप सिंह पीड़ित युवती के घर पहुंचे और उसे सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम ने बताया कि पीड़िता के परिजन आज इस मामले में पुलिस को तहरीर देंगे। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने पीड़ित युवती को अपना मोबाइल नंबर भी दिया है ताकि कोई भी परेशानी में वह उन्हें सीधे कॉल कर सके।