काशीपुर : एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

0
479

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : शहर को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज एसडीएम आकांक्षा वर्मा तथा सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे ने पुलिस व नगर निगम की टीम के साथ मिलकर जेल रोड व तहसील रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने कई दुकानदारों का चालान काटा तथा दुकानदारों एवं फड़-खोखे वालों को आगे से अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी। कुछ दुकानदारों का सामान भी जब्त किया गया। वहीं तहसील रोड पर जेसीबी चलवाकर अवैध निर्माण हटाकर वहां फैली अतिरिक्त मिट्टी हटवाकर उसे समतल कर दिया गया।

बता दें कि लगभग 4 साल से बन रहे रेल ओवर ब्रिज के कारण महाराणा प्रताप चौक की हालत बेहद खराब है। वहां पर सड़क बंद होने/खराब होने के कारण उधर को आने-जाने वाले वाहनों को तहसील रोड से होते हुए जेल रोड की तरफ डायवर्ट किया गया गया है। इस कारण तहसील रोड, रतन सिनेमा रोड तथा जेल रोड पर हर समय जाम लगा रहता है। वहीं इन सड़कों पर दुकानदार अपनी दुकानों के आगे कई-कई फिट तक सामान रख कर उसे और तंग कर देते हैं।

इस समस्या को लेकर कुछ दिन पहले एसडीएम आकांक्षा वर्मा ने एक मीटिंग आयोजित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की बात की थी। जिसे आज परिणिती तक पहुंचाया गया और आज सीओ काशीपुर के साथ मिलकर तहसील रोड, रतन सिनेमा रोड व जेल रोड का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने कहा कि उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here