काशीपुर : वरिष्ठ भाजपा नेता केके अग्रवाल की पिक्चर हाॅल संचालक राम मेहरोत्रा को सलाह

0
1804

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पठान फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता केके अग्रवाल एडवोकेट ने भाजपा नेता राम मेहरोत्रा से पठान फिलम अपने पिक्चर हाॅल में न चलाने की सलाह दी है।

वरिष्ठ भातजपा नेता केके अग्रवाल एडवोकेट ने भाजपा नेता एवं पिक्चर हाॅल संचालक राम मेहरोत्रा को पत्र लिखकर कहा है कि निकट भविष्य में बड़े फिल्मी पर्दे पर आने वाली शाहरुख खान अभिनीत फिल्म पठान को लेकर भाजपा नेता दीपक बाली और अपने बीच में किसी प्रकार के वा युद्ध से बचें।

अग्रवाल ने कहा कि फिल्म में दर्शाये गये चित्रों या पौराणिक भगवा रंग, जो हमारी प्राचीनतम संस्कृति की पहचान ह, ऋषि मुनियों ने जिस धारण किया और जिससे हम ऊर्जा प्राप्त करते हैं, हमारा प्रेरणा स्रोत है। देश के लिए बलिदान होने वाले अंसख्य वीरों ने जिसे धारण किया और अमर हो गये, उस परम पवित्र भगवा रंग का, फिल्म निर्माताओं ने घोर अपमान किया है, जिसका दंड उन्हें मिलना ही चाहिये।

अग्रवाल ने कहा कि अपने पूर्वजों की भावनाओं का आदर करते हुए आप भी फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लग सके, के मार्ग में आपना सहयोग देकर राष्ट्रीय विचारधारा वाले राष्ट्रभक्तों की पंक्ति में स्थान बनायें।