काशीपुर : शराब के सेल्समैन से लूट के आरोपी गिरफ्तार, जा रहे थे रविपाल की हत्या करने

0
115

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : डीआईजी नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्रेक डाउन’ के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब सेल्समैन से लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आदतन अपराधियों को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्त हत्या की वारदात करने की फिराक में थे।

बता दें कि विगत दिनों संजीव चौधरी पुत्र सीताराम निवासी जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, काशीपुर ने तहरीर देकर बताया था कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी गंगे बाबा रोड़ स्थित शराब की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन प्रमोद कुमार के साथ मारपीट कर घायल कर 60,000/ हजार रुपये लूट लिये हैं। जिस पर पुलिस ने एफआईआर सं. 317/2021 धारा 394 भादवि का मुकदमा दज्र कर जांच शुरु कर दी थी।

वहीं डीआईजी नैनीताल द्वारा ऑपरेशन क्रेक डाउन के अर्न्तगत, समस्त जनपदों की पुलिस को अवैध असलहों की बरामदगी, जघन्य अपराधों के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये थे, जिसके अनुपालन में एसएसपी उधम सिंह नगर दलीप सिंह कुंवर, एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार के आदेशानुसार एएसपी/सीओ अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी की अध्यक्षता में पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त पुलिस टीमों द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर पाया कि अज्ञात अभियुक्तगणों द्वारा शातिराना ढंग से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है।

जिसके बाद दिनांक 12.10.2021 को एसओजी प्रभारी एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा एसओजी टीम के साथ क्षेत्र में पतारसी- सुरागरसी करते हुए वाहन चैकिंग के दौरान पुष्प विहार कालोनी के पास मोटर साईकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों 1- नदीम पुत्र मौ. उमर निवासी मौ. अल्ली खां, थाना काशीपुर तथा 2- फुरकान पुत्र मौ. अतीक निवासी काली बस्ती, मौ. अल्ली खां, थाना काशीपुर को रोकर उनकी तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक अदद लोडेड तंमचा 315 बोर मय एक-एक कारतूस बरामद हुए।

पुलिस द्वारा तंमचों के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि अगस्त के महीने में हमने मिलकर शराब के ठेकेदार के आदमी को डण्डे से मारकर उससे एक बैग में रखे पैसे लूट लिये थे, तब से पुलिस से डर कर इधर-उधर छिप रहे थे। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व हमारा झगड़ा महेशपुरा निवासी रविपाल के साथ हुआ था, रविपाल पहले हत्या कर चुका है। जिस कारण हमें डर था कि वह हमारे साथ भी इसी प्रकार की घटना घटित कर सकता है। तो हम दोनों ने आज उसको अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई और वहीं जा रहे थे।

बरामद तंमचों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा एफआईआर सं. 404/2021 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग दोनों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया तथा मोटर साइकिल के कोई कागजात न होने पर मोटर वाहन अधिनियम में सीज की गयी। अभियुक्तगणों के पास से सेल्समैन के साथ हुई लूट के घटना के सम्बन्ध में विस्तृत पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों की निशादेही पर लूटे काले रंग के बैग में 20,900/ एक आधार कार्ड सेल्समैन प्रमोद कुमार, बिल की डुप्लीकेट कॉपीबरामद हुई है। अभियुक्तगण नशे के आदि है। जिनके विरुद्ध इससे पूर्व भी एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, कां. दीवान बोरा, महेन्द्र डंगवाल, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, राजवीर सिंह, गिरीश मठपाल तथा एसओजी टीम से एसआई रविन्द्र सिंह बिष्ट, कैलाश तोमक्याल, गिरीश काण्डपाल, जरनैल सिंह, दीपक कठैत, विनय, कुमार तथा पंकज विनवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here